नहीं था HD कैमरा, नहीं था कोई VFX फिर भी कैसे बना इतना शानदार रामायण? शूटिंग देख रह जायेंगे दंग- वीडियो

नहीं था HD कैमरा, नहीं था कोई VFX फिर भी कैसे बना इतना शानदार रामायण? शूटिंग देख रह जायेंगे दंग- वीडियो

हमारे देश में रहने वाले सभी लोगों ने 80 के दशक के रामायण को जरूर देखा होगा जो उस समय भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक होता था, जिसे लोग बड़े ही उत्साह और दिलचस्पी के साथ धार्मिक सीरियल को देखना काफी पसंद करते थे, क्या आपने कभी यह सोचा है कि 80 के दशक में शुरुआत हुई रामायण की शूटिंग किस तरह और कैसे हुई है, क्योंकि उस समय इतनी एडवांस कैमरे और इतनी अच्छी साधन उपलब्ध नहीं होती थी जितनी आज के समय में उपलब्ध हो गई है तो जरा सोचिए कि इस लोकप्रिय धारावाहिक को कैसे शूट किया गया होगा, कैसे कार्यक्रम में चमत्कारी चीजों को दिखाया गया होगा, आइए जानते है रामायण की ऐसी 10 जानकारी के बारे में जिसे आप और हम रामायण देख कर भी नहीं समझ पायेगे।

रामायण धारावाहिक की शूटिंग आखिरकार कैसे हुई?

आप सभी यह सुनकर दंग रह जाएंगे कि जब रामानंद सागर रामायण धारावाहिक बनाने की बात कर रहे थे, तो सभी लोगों ने उन्हें मना कर दिया था और सभी का कहना था कि ऐसी धारावाहिक ना बनाये क्योंकि इसे बनाने में काफी ज्यादा घाटा भी हो सकता है और इनको किसी ने भी स्पोनर्शिप के लिए पैसे तक भी नहीं दिये, और आज के समय में धारावाहिक रामायण जितना हिट साबित हुआ उतनी ही ज्यादा इस सीरियल को बनाने में मुश्किलो का सामना भी करना पड़ा,धारावाहिक में जब सीता के रोल के लिए जूही चावला को लिया गया था तो उन्होंने इस रोल से सीधे मना कर दिया था, फिर माता सीता के रोल के लिये दीपिका चिकलिया को सेलेक्ट किया गया।

रामायण के शूटिंग के लिए प्राकृतिक वातावरण की जरूरत हुई थी इसलिए इस पूरे धारावाहिक की शूटिंग महाराष्ट्र गुजरात की सीमा के पास एक गांव ‘उमरा गांव’ पर हुई थी, रामायण के महलों की शूटिंग रामानंद सागर जी के अपने बगले पर हुई ,धारावाहिक में वास्तविकता दिखाने के लिए हिसाब से जगह को सेलेक्ट किया गया था और पूरे धारावाहिक की शूटिंग देश के कई जगहों पर पूरी की गई और आज के समय में रामायण धारावाहिक काफी ज्यादा पॉपुलर भी हासिल कर लिया है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल @Mysterious Topic पर पोस्ट किया गया है, वीडियो पर अब तक 5.1 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके है आप इस वीडियो को अब तक 66 हज़ार से ज्यादा लोगों ने पसंद कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दी है, लोगों को रामायण की ऐसी रोचक जानकारी को जानकर काफी खुशी मिली है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *