नेत्रहीन बहन के साथ बॉलीवुड के गाने पर दुल्हन ने किया प्यारा डांस, देखें इमोशनल वीडियो
शादियों का सीजन शुरू होते ही सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े काफी सारे वीडियोस अपलोड हो वायरल होते दिख जाते हैं, कुछ डांस वीडियो में दूल्हा दुल्हन डांस करते है तो वही कुछ डांस वीडियो में घर परिवार दोस्त यार सभी डांस करते हुए जाते हैं, शादी का दिन दूल्हा दुल्हन और घर परिवार सभी के लिए बेहद खास दिन होता है, और लोग शादियों में डांस करने के लिए काफी काफी दिन पहले से तैयारी कर डांस परफॉर्मेंस करते नजर आ जाते हैं, हाल ही में एक डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसने सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा दिया है, जिसे देख हर कोई काफी ज्यादा भावुक हो रहा है।
बहनों ने डांस स्टेज पर किया ऐसा धांसू डांस
आज के वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि वीडियो ब्लॉगर करिश्मा पटेल ने इमोशनल नोट के साथ पोस्ट किया, जहां इस वायरल वीडियो में बड़ी बहन अपनी छोटी बहन के साथ बज रहे एली रे एली गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही होती है, इसके साथ-साथ उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा “कि यह मेरी प्यारी सिस्टर चांदनी है जो की दृष्टिबाधित है मैं अपने शादी के साथ संगीत फंक्शन में एक विशेष क्षण इनके साथ साझा कर रही हूं, हम अपने परिवार में अपनी सभी चचेरी बहनों से काफी ज्यादा जुड़े हुए है” हमारे बीच में एक प्यार भरा बॉन्डिंग और अनोखा रिश्ता है।
इसी दौरान जब सभी बहन साथ डांस कर बात कर रही थी तभी वह रोने वाली होती और वह शादी के पूरे हफ्ते काफी इमोशनल हो जाती हैं” करिश्मा अपनी बहन का हाथ पकड़ डांस स्टेज पर लाती और उन्हे डांस के लिए गाइड करती, फिर दोनों बहने बेहद लाजवाब अंदाज में डांस कर रही होती है, वहा मौजूद सभी इनके डांस की तारीफ कर रहे होते हैं।
वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया
View this post on Instagram
इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया होता है, वही इस वीडियो पर अब तक कई लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और वही वीडियो को 50 हजार से ज्यादा लोगो ने वीडियो को पसंद किया है, वीडियो को देख एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा “कि मेरे आंसू आ रहे हैं या बेहद ही खास है हम सभी को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद हम जितना सोचते है ,उससे कही ज्यादा मजबूत है आपको और आपकी बहन को खूब सारा प्यार”, तो दूसरे यूजर ने कहा “कि इतना खूबसूरत बंधन है और दिल छू लेने वाला वीडियो भी”।