देवर शेर तो भाभी सवा शेर, स्टेज पर दोनों ने हरियाणवी गाने पर उड़ाया गर्दा, डांस वीडियो हुआ वायरल
हरियाणवी गाने सुनना तो आज सभी को पसंद आता है, हरियाणवी गाने का क्रेज अब सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि हर जगह लोगों के दिलों में छा रहा है, अक्सर हरियाणवी के गाने सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लगते हैं, शादी विवाह या किसी भी प्रोग्राम में लोग हरियाणवी पर डांस करते हुए जरूर नजर आ जाते हैं, हरियाणवी के सभी गाने लोगों को बेहद मजेदार लगते हैं, आज के इस वीडियो में एक देवर और भाभी मिलकर हरियाणवी गाना परफ्यूम लगावे चुन्नी में इस गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
हरियाणवी गाने पर देवर भाभी का डांस हुआ वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि डीजे फ्लोर पर एक देवर भाभी मिलकर गाना “परफ्यूम लगावे चुन्नी में” इस गाने पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। इस वीडियो में भाभी काले रंग का लहंगा चुन्नी पहन कर सर पर घूंघट किए जोरदार ठुमके लगा रही हैं और अपने कमर के लटको झटको से लोगों को घायल कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर देवर जींस शर्ट पहन कर भाभी के साथ डांस में टक्कर कर रहा है और अपने मस्ती भरे अंदाज में डांस कर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है, देवर और भाभी ने मिलकर अपने डांस से लोगों का दिल जीत लिया है, सोशल मीडिया पर देवर और भाभी का यह डांस वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, लोग इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक भी कर रहे हैं।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Meena Music Studio” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 9.5 करोड़ व्यूज और 5.3 लाख लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, देवर और भाभी का डांस लोगों को बेहद रोमांचक लग रहा है।