हरियाणवी गाने पर बहू ने सास के सामने किया धमाकेदार डांस, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर आए दिन डांस की छोटी – बड़ी वीडियो विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल होती रहती हैं | बढ़ते वक्त के साथ पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी सोशल मीडिया पर अपना हुनर दिखा रही हैं | वैसे महिलाओं को घर के कामों के कारण समय कम मिलता है | फिर भी आजकल की बहुएँ सोशल मीडिया पर अपना रिल्स पोस्ट और शेयर करने में कोई कमी नहीं रखती हैं | अब वीडियो घुंघट में रहकर बनाएं या बिना घुंघट | डांस एक ऐसी कला है जिसका हुनर सबके पास नहीं होता है लेकिन लगभग सभी लोग इसके शौकीन होते हैं चाहे वह उम्र के किसी भी पड़ाव पर हो | ऐसे ही सोशल मीडिया पर आज कल बहु के डांस की एक वीडियो वायरल हो रही है | इस वीडियो में बहु को अपनी सास के सामने डांस से आग लगाते हुए देखा जा सकता है |
हरियाणवी गाने पर किया लाजवाब डांस
वैसे तो सास बहू का किस्सा हर घर में देखा जा सकता है | आए दिन इनकी किसी न किसी बात पर बहस तो कभी दोनों के बीच काफी अच्छी भी बनती है | इसी कड़ी से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बहू अपनी सास के सामने डांस करते हुए नजर आ रही है | बहू को घूंघट में “फिल्म चंद्रावली देखूंगी” हरियाणवी गाने पर डांस करते देखा जा सकता है | बहू के डांस का अनोखा अंदाज लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है | वैसे भी सास बहू की नोक झोंक के वीडियो लोगों को ज्यादा ही भातें हैं |
बहु के डांस की वीडियो हुई वायरल
बहु के डांस की वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल होती नजर आ रही है | लोगों को इनका डांस एक्सप्रेशन डांस मूव्स दोनों ही काफी पसंद आ रहा है | वीडियो को देखने के बाद लोग एक दूसरे को शेयर करते नजर आ रहे हैं | कुछ ही समय में यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो गया है | इस वीडियो पर 1.7M व्यूज और 4.7k लाइक्स आ चुके हैं और इसे @KNJ Beats Dance नाम के चैनल पर शेयर किया गया है।