छोटे बच्चे ने बॉलीवुड का गाना गाकर अपनी टीचर को किया इंप्रेस, मजेदार वीडियो हुआ वायरल
आए दिन सोशल मीडिया पर काफी सारे वीडियोज वायरल होते रहते हैं जिनमें स्कूल के बहुत से वीडियोज देखने को मिल जाते हैं | इनमें कभी बच्चे डांस करते हुए नजर आते तो कभी टीचर और बच्चों की प्यारी सी वीडियो वायरल होती देखी जा सकती है। कभी-कभी तो टीचर भी कुछ ऐसा कर देते है जिससे वह काफी तेजी से वायरल हो जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक टीचर को आप छोटे बच्चे के गाने से इंप्रेस होते देख सकते है। शिक्षक बच्चों को जीवन में सही राह दिखाते हैं, उन्हें पढ़ा लिखाकर एक काबिल इंसान बनाने में मदद करते हैं | हालांकि कुछ टीचर ऐसे भी होते हैं जो खेल-खेल में बच्चों को कुछ नया सिखाते हैं | सोशल मीडिया पर आजकल ऐसे ही एक टीचर और बच्चे की वीडियो वायरल हो रही है |
बच्चे ने गाया “गुलाबी आंखें जो तेरी देखी” :
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वीडियो एक स्कूल के क्लास रूम की है | जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को आप खेलते और पढ़ते हुए देख सकते हैं | उन्हीं बच्चों में से एक बच्चा स्कूल की यूनिफार्म और आई कार्ड लगाए हुए अपनी मैडम के सामने एक गाना गाता है | बच्चे ने अपनी मैडम के सामने “गुलाबी आंखें जो तेरी देखी, शराबी यह दिल हो गया” बॉलीवुड गाना गाया है | उसकी आवाज इतनी प्यारी रहती है कि यह गाना भी काफी ज्यादा प्यारा लग रहा है | इस वीडियो को उसी बच्चे के टीचर ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया | बच्चे की क्यूटनेस और उसका गाना दोनों ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है | जितना प्यारा बच्चा है, उतनी ही प्यारी उसकी आवाज भी है |
बच्चे के गाने की वीडियो हुई वायरल :
वायरल हो रहे वीडियो पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी है | अब तक इस वीडियो को लाखों से ज्यादा व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। अगर कमेंट की बात किया जाए तो इस वीडियो पर पॉजिटीव कमेंट देखा जा सकता है। लोगों को बच्चे का यह गाना काफी पसंद आ रहा है | सभी यूजर्स बच्चे के इस गाने से काफी ज्यादा प्रभावित दिख रहे हैं |