माता सीता का समय के साथ बदला गया रूप, आज होगयी है ऐसी देख आप भी रह जायेंगे दंग

माता सीता का समय के साथ बदला गया रूप, आज होगयी है ऐसी देख आप भी रह जायेंगे दंग

टीवी का लोकप्रिय सीरियल रामायण एक समय में इतना ज्यादा लोगो को देखना पसंद था कि वह अपने घर के बाकी कामो को जल्दी जल्दी खत्म कर यह सीरियल को देखने के लिए रेडी रहते थे,उस समय में सभी के घर में टीवी नहीं होता था तो ‌लोग पहले जुगाड करके किसी के घर में मिलकर सब साथ में देखते थे, उस ज़माने में बूढ़े हो नवजावन और बच्चे हुए सभी को यह काफी ज्यादा पसंद थी सभी बड़े उत्साह और दिलचस्पी के साथ इस सीरियल को देखते थे,कुछ समय पहले लगे लॉकडाउन में पूरे देश में एक बार फिर इस सीरियल को देखा गया था। सभी पात्रो को एक बार फिर याद किया है अब काफी समय बीतने के बाद सभी पात्र कभी बदलाव आ गये है शायद कुछ तो ऐसे पात्र है जो अब इस दुनिया में नहीं रहे है।

रामायण के सभी किरदार को खूब पसंद किया गया

रामायण सीरियल में राम जी का किरदार काफी लोकप्रिय रहा है जिसे अरुण गोविल अपने शानदार अभिनय से इस किरदार को निभाया है, जिससे आज तक लोगों के दिलों में भी तक इनकी छवि बनी हुई है, लोग आज भी इनको भगवान राम की तरह ही पूजते है, इस समय पहले सोशल मीडिया पर अरुण गोविल का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जहां एयरपोर्ट से उतरते हैं, तो उनके सामने एक महिला दंडवत प्रणाम करते हुए दिखती है इस वीडियो को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था एक ऐसे ही प्रमुख किरदार है, रामायण के माता पिता का जिसे लोग आज भी मां सीता के रूप में मानते हैं, रामायण में मां सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया को लोग आज भी माता के रूप में ही देखते है, लोगों ने इनके किरदार को भी काफी ज्यादा पसंद किया गया था।

कुछ समय पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जहां आप देख सकते हैं कि माता सीता में समय के साथ काफी बदलाव आये है, बिना पहचान पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है पहले और अब दोनों में ही काफी ज्यादा अंतर आ गया है जिसे देख लो काफी ज्यादा हैरान हो गये हैं, आपको बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल @Royal cosmoss पर पोस्ट हुआ है, इस वीडियो पर अब तक 1.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और विडियो को 102k से ज्यादा लोगों ने पसंद कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दी है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *