गोविंदा के गाने पर भाभी जी ने घर में किया हॉट डांस, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने
बॉलीवुड के गाने सुनना तो आज सभी को पसंद आता है, बॉलीवुड के कुछ पुराने गाने ऐसे हैं जो एवरग्रीन है जिसे लोग आज भी सुनना और उस गाने पर डांस करना पसंद करते हैं, बेशक आप सभी ने सन 1997 में आई फिल्म “हीरो नंबर वन” इस फिल्म का गाना “मैं तुझको भगा लाया हूं” इस गाने को तो सुना ही होगा, इस गाने को ‘कुमार सानू’ और ‘अल्का याग्निक’ ने मिलकर अपनी बेहद सुरीली आवाज में गाया है, इस गाने में ‘गोविंदा’ और ‘करिश्मा कपूर’ ने कमाल का डांस किया है, आए दिन लोग इस गाने पर डांस कर वीडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं, आज के इस वीडियो में एक भाभी जी बॉलीवुड के इस एवरग्रीन गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है।
गोविंदा के गाने पर भाभी जी का डांस हुआ वायरल
रोजाना सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के गाने से जुड़े ढेरो डांस के वीडियो वायरल होते हैं, वायरल हो रहे ढेरों वीडियो में से एक वीडियो भी है जिसमें की एक भाभी जी बॉलीवुड का गाना “मैं तुझको भगा लाया हूं” इस गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है। इस वीडियो में भाभी जी बदामी रंग का साड़ी पहनकर अपने घर के कमरे में एक से बढ़कर एक डांस स्टेप कर रही हैं, भाभी जी अपने सभी डांस स्टेप को बखूबी कर रही हैं, इनका हर एक डांस स्टेप बेहद दिलचस्प लग रहा है, यह अपने फुल एनर्जी में कातिलाना डांस कर लोगों के दिलों में आग लगा दे रही हैं, सोशल मीडिया पर भाभी जी का यह डांस वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, लोग इनके हॉट डांस को देख इस वीडियो को लाइक करने से खुद को नहीं रोक पा रहे है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर @Pic Share Official नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 3.3 लाख व्यूज और 3.8 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, भाभी जी का डांस लोगों को बेहद रोमांचक लग रहा है।