घोड़ागाड़ी तो सुना, बैलगाड़ी भी देखा लेकिन चाचा ने सबको किया फेल, निकाला बकरीगाड़ी, देख हैरान रह गया पूरा देश- video
हमारा देश टेक्नोलॉजी में इतना आगे बढ़ चुका है, जहाँ हर इंसान को कोई भी जानकारी किसी भी वक्त मिलती रहती है | इसी तरह इंटरनेट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक ऐसा माध्यम हो चुका है जिसके द्वारा कोई भी इंसान खाली नहीं बैठता है | सबसे अच्छा समय गुजरता है बड़े – बुजुर्गों का जिनके पास कोई नहीं रहता ना ही कुछ काम होता है तब अपना समय सोशल मीडिया के जरिए अच्छे से बीता देते हैं | सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं , जिसे देखकर लोगों का मनोरंजन होता रहता है | वैसे भी आज कल की टेंशन भरी लाइफ में लोग हंसना भूल चुके हैं | इन वीडियोज के जरिए उन्हें हंसने का मौका मिलता है | जो वीडियो आज हम दिखाने जा रहे हैं वह फनी वीडियो है जिसे देख कर आपको हैरानी भी होगी और मजा भी आएगा |
चाचाजी का निंजा जुगाड़ :
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बूढ़े चाचा जी ने एक ऐसा जुगाड़ बनाया जिसे देखकर लोग हैरान भी हो रहे हैं और लोगों की हंसी भी नहीं रुक रही है | आप देख सकते हैं कि चाचा जी दो बकरियों और कुछ लकड़ियों से एक छोटी सी बकरी गाड़ी बनाते हैं जिसकी वह मजे से सवारी का आनंद ले रहे हैं | छोटी छोटी दो बकरियां चाचा जी के भार को कैसे खींच रही है , यह देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है | सही कहा गया है देश में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है |
फनी वीडियो की यह वीडियो हुई वायरल :
जैसा कि आप लोग देख सकते हैं कि यह वीडियो छोटी सी ही है | इस वीडियो को अब तक मिलीयन व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं | काफी तेजी से लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं | अक्सर ऐसे फनी वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो जाते हैं | लोग कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं |