खेत में जहरीला सांप देख पकड़ने गई लड़की, फिर हो गया ऐसा कांड जिसे देख हो जाएंगे हैरान, देखे वीडियो
![खेत में जहरीला सांप देख पकड़ने गई लड़की, फिर हो गया ऐसा कांड जिसे देख हो जाएंगे हैरान, देखे वीडियो](https://newsdevta.com/wp-content/uploads/2023/02/NewsDewta-2023-02-05T232730.114.jpg)
सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के तरह तरह के वीडियो अपलोड होते रहते हैं | जानवरों के अधिकांश वीडियो में सबसे ज्यादा सांपों से जुड़े हुए वीडियो होते हैं जो कि काफी दिलचस्प होते हैं | हम सभी जानते हैं कि सांपों को देखते ही सबकी हालत खराब होने लगती है। लेकिन सच तो यह है कि ज्यादातर सांप जहरीले नहीं होते, लेकिन फिर भी सांपों से दुनिया के लगभग सभी लोगों को डर लगता है। सांप और इंसानों का रिश्ता इतना सदियों पुराना है कि सांप अक्सर इंसानों के आसपास अपनी मौजूदगी का एहसास कराते रहते हैं। ऐसे में क्या हो अगर अचानक से एक जहरीला साप आपके सामने आ जाए ? जाहिर सी बात है, ऐसी हालत में कोई भी डर जाएगा।
सांप को देखते ही भिड़ पड़ी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है वीडियो को किसी खेत में रिकॉर्ड किया गया है | इस खेत में आप देख सकते हैं कि धान लगा हुआ है, जिसमें चारों तरफ पानी भरा हुआ है और लोग इस में काम कर रहे हैं | इस खेत में काम कर रही एक लड़की को अचानक से एक फन फैलाए किंग कोबरा जहरीला सांप नजर आता है | उसके बाद वह लड़की निडर होकर उस साप को पकड़ने का प्रयास करने लगती है | अक्सर लोग सांप को देखकर डर जाते हैं लेकिन इस लड़की को आप देख सकते हैं कि यह बिना किसी डर के किस तरह साप से भिड़ जाती हैं | उसके इस निडर कार्य को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं |
खतरनाक था खेत में मिला साप
इस वीडियो को सोशल मीडिया के यूट्यूब प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है | वीडियो को अब तक काफी लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इसे पसंद भी किया है। हालांकि यह साप खतरनाक था। यह एक किंग कोबरा था जिसे अब उचित जगह पर छोड़ दिया गया। इस वीडियो को अब तक मिलियन व्यूज़ और एक लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं |