सांप ने दो मंजिला मकान से लगाई 8 फ़ीट लम्बी छलांग, वीडियो देखकर हैरान हुए लोग
आज के दौर में इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ आए दिन कुछ अनोखी चीजें जानने को मिलता रहता है | हर दिन लोग अजीबोगरीब पोस्ट डालते नजर आते हैं | कभी डांस की वीडियो तो कभी किसी गाने की वीडियो और कभी-कभी तो अचंभित करने वाली सांप वीडियो भी मिल जाती है | और तो और कुछ ऐसी वीडियो भी अपलोड होती हैं, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएं | ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाने के साथ – साथ चौक जाएंगे |
घर की छत से लगाई लंबी छलांग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर की एक छत के किनारे एक लंबा सांप बैठा हुआ है | वहीं दूसरी ओर श छत के सामने सड़क जाती हुई दिख रही है | वैसे तो सांप ऐसा जानवर है जिसको आपने सिर्फ रेंगते हुए ही देखा होगा लेकिन इस वीडियो में आपको कुछ अलग देखने को मिलेगा | वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घर की छत पर सांप चलता हुआ नजर आ रहा है तभी से दिख रही सड़क के उस पार अचानक से लंबी छलांग लगा देता है | इस वीडियो को देख लोग काफी ज्यादा डर जाते हैं | ऐसी लंबी छलांग देख तो एक बड़ा जानवर भी डर जाए |
वीडियो को देखकर लोग हुए भौचक्के
Incredible 🤫 pic.twitter.com/xbHi3w21nU
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) January 31, 2023
इस वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं | कुछ लोग वीडियो देखकर घबराते हुए नजर आ रहे हैं | वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज़ और हजारों के ऊपर लाइक्स मिल चुके हैं | इस वीडियो पर लोग कमेंट बॉक्स में तरह तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं |